देश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बना दें कि कश्मीर के नौगाम रेलवे स्टेशन से गिरफ्त में आई एक महिला आतंकी शाजिया ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि वह युवाओं को आतंकी बनाने के लिए फेसबुक का सहारा लेती थी। घाटी में कई युवक उसके संपर्क में आकर आतंकी बन चुके हैं। वहीं पुलिस के कई राज भी शाजिया आतंकियों तक पहुंचाती थी।
यहां बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के सुंबल क्षेत्र निवासी शाजिया पर सुरक्षा एजेंसियों की काफी समय से नजर थी। वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शाजिया ने अनंतनाग जिले के दो युवाओं को हथियार और गोला बारूद भी दिया था। किसी को शक न हो इसलिए वह पुलिस से कई बार यह कह कर मदद लेती थी कि आतंकियों को पकड़ने के लिए उनकी सहायता करेगी।
गौरतलब है कि इस महिला से सुरक्षा एजेंसियों को काफी डाटा मिल सकता है। वहीं आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल मुजाहिदीन में युवाओं को शामिल करने के लिए शाजिया ने काफी काम किया है। इसके अलावा कुछ महीने पहले फेसबुक पर वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें बताया गया था कि शाजिया पुलिस की एजेंट है। वह आतंकियों के बारे में सूचना देती है। इस पर शाजिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में दो युवाओं को हिरासत में लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal