NEW DELHI: Yuvraj Singh की गोआ वाली शादी शानदार थी। शादी के एक दिन पहले हुई Cocktail Party में जहां युवराज के दोस्तों ने जमकर इंजॉय किया। वहीं उनके परिवार ने भी महफिल में काफी रंग जमाया।
लेकिन इससे भी ज्यादा सबसे शानदार थी युवराज की बारात, जहां वो अपने दोस्तों के साथ बुलेट पर आए और उनके दोस्तों में शामिल थे दो खास लोग – विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। युवराज सिंह और हेज़ल कीच ने 30 नवंबर को गुरूद्वारा में पारंपरिक रीति रिवाज़ से शादी की थी। लाल शेरवानी में युवराज और मैरून जोड़े में हेज़ल बेहद खूबसूरत लग रही थी।
इसके बाद मिस्टर एंड मिसेज़ युवराज सिंह ने बिल्कुल धमाकेदार अंदाज़ में गोआ में समुंदर के किनारे हिंदू रीति रिवाज़ से सात फेरे लिए। और इस शादी में कितना स्वैग था वो आप इन तस्वीरों में देखिए ..
लेकिन इनकी शादी से भी ज्यादा वायरल हो रहा है अनुष्का-विराट की ये ताज़ा तस्वीर। क्योंकि केवल अटकलें हीं थीं कि दोनों इस शादी में एक साथ शामिल हो सकते हैं। युवराज अनुष्का के इतना करीब हैं कि बॉम्बे वेलवेट रिलीज़ होने के पहले अनुष्का की एक तस्वीर पर युवराज ने रोज़ी भाभी कमेंट किया था। रोज़ी, फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम था।
खैर, विराट – अनुष्का की साथ में ये तस्वीर दोनों के बारे में कुछ अजीब सी अफवाहों पर भी पानी फेर देती है। ये तो साफ है कि दोनों एक साथ हैं औॅर कोई break up नहीं हुआ है। इसके अलावा किसी ने चुपके से इन दोनों का एक वीडियो भी लिया जिसे एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। आप भी देखिए ये वीडियो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal