युद्धविराम के प्रयासों के बीच गाजा में जारी इजरायली हमलों में शनिवार को 72 लोग मारे गए। इनमें से 12 लोग गाजा सिटी में फलस्तीन स्टेडियम के नजदीक बने शरणार्थी शिविर में मारे गए जहां पर बेघर होने के बाद वे रह रहे थे। ये लोग तब मारे गए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में अगले सप्ताह युद्धविराम की संभावना जताई है।
ट्रंप ने कहा, हम गाजा में शांति के लिए कार्य कर रहे हैं
ट्रंप ने कहा, हम गाजा में शांति के लिए कार्य कर रहे हैं। पता चला है कि युद्धविराम पर बात करने के लिए अगले सप्ताह इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रोन डरमर वाशिंगटन जाएंगे और वह ट्रंप प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।
इस वर्ष मार्च में युद्धविराम टूटने के बाद से गाजा में लड़ाई रुकवाने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं हो पाए हैं। इस दौरान इजरायली सेना के हमले भी वहां जारी रहे जिनमें कई हजार लोग मारे जा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal