हम आपको कुछ और ऐसा ही बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप एक बार फिर से चौंक जायेंगे. दरसल, कम्बोडिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमे कुछ लोगों ने सूअर की ब्रीड के साथ छेड़खड़ कर उन्हें एक्स्ट्रा मसल्स देने का काम किया है. इन सूअरों की जैनेटिक छेड़छाड़ कर हट्टा-कट्टा बना उनके स्पर्म को बेचा जाता है. यानि उन्हें कुछ इंजेक्शन वगैरह दे कर उनके शरीर को नुकसान पहुँचाया जा रहा है जिससे वो अजीब से दिखने लगे हैं. लेकिन इसके पीछे क्या कारण है हम आपको बताने जा रहे हैं.

सूअरों का स्पर्म 400 रूपए में बेचा जा रहा है. इन पिग्स पर स्टेरॉइड का प्रयोग किया गए हैं जिस कारण इनकी बॉडी में ख़ासा इजाफा हो गया है. इन सूअरों का मीट खाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. उनके शरीर के साथ छेड़छाड़ करना कितना खतरनाक हो सकता है ये आप नहीं जानते होंगे.
यहां शादी से पहले ही ससुराल पहुंच जाती है दुल्हन, फिर होता ये काम..
खतरनाक हो सकता है इन सूअरों का मीट:
ऐसे जानवरों की उम्र आम जानवरों के मुकाबले काफी काम हो जाती है. सुअरों का मीट बढ़ाने के लिए उनमें ऐसे ही कुछ जैनेटिक बदलाव किए गए थे. 32 सुअरों पर किए गए इस प्रयोग में 13 समय से पहले ही मर गए थे, जबकि सिर्फ 1 सुअर ही स्वस्थ पाया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal