दूल्हा दुल्हन की जब शादी हो जाती है तो शादी के दौरान कर्इ तरह के रीती रिवाज निभाए जाते हैं। उन्ही में एक रस्म ऐसी भी होती हैं जो दुल्हन के लिए शर्मिंदगी का सबब बन जाती है। इस रस्म में ऐसा होता है कि जब दूल्हा दुल्हन साथ में होते हैं तो दूल्हे के दोस्त दूल्हे के सामने ही दुल्हन के कपड़े उतारते हैं।

दुनिया में ऐसे रीती रिवाज पाए जाते हैं जिनके बार अगर हम सुन ले तो हमे भी हैरानी होने लगे। अजीब अजीब परम्पराओं को लोग आज भी जीवन का हिस्सा बनाये हुए हैं। और ऐसे ही रिवाज को कई सालों से चलाते भी आ रहे हैं लोग। आज हम ऐसे ही रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो अजीब है। ऐसी ही अजीब परंपरा निभाई जाती है चीन में जो दूल्हा दुल्हन के साथ किया जाता है।
इस चीज़ को सूंघकर महिलाएं हो जाती है मदहोश, संभोग के लिए हो जाती पागल…
दरअसल, चीन में ऐसे ही गेम भी खेले जाते हैं जिन्हे एक परंपरा का नाम दे दिया जाता है। इस पर दुल्हन कितना भी मना कर दे लेकिन दोस्त नहीं सुनते और उसके कपड़े उतार ही देते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal