जानवर पलना इंसान का शौक होता है। कुत्ते और बिल्ली को अक्सर लोग पालना पसंद करते हैं और देश के हर कोने में बिल्लियों को पालतू बनाया जा रहा है। आपको भी बिल्लियां पसंद होंगी जो घर में हमारे बीच रहती हैं और हमारी हर हरकत को समझती हैं। लेकिन हाल ही में एक खबर आई है कि एक गाँव में बिल्लियों को बैन किया जा रहा है।

यहां बिल्लियों को किया जा रहा है बैन:
न्यूजीलैंड का Omaui वो गांव हैं जहां पर बिल्लियों को बैन किया जा रहा है। ये बिल्लियां ऐसी हैं जो दूसरे पशु और पक्षियों को मार रही हैं जिसके कारण उन पक्षियों की प्रजाति भी खत्म हो रही है। उन पशु और पक्षियों को बचाने के लिए इन बिल्लियों को बैन किया जा रहा है।
पक्षियों की है खास प्रजातियां:
न्यूजीलैंड में पक्षियों की तादाद काफी ज्यादा है, यहां 4 हजार से ज्यादा नुकसान न पहुंचाने वाले क्रिएचर्स हैं और एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि यहां पक्षियों की कई तरह की प्रजातियां हैं जो सिर्फ इसी देश में पाई जाती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal