यहां खुला देश का पहला “न्यूड रेस्टोरेंट”, जानिए रेस्टोरेंट की विशेषता

आजकल लोग नई और अतरंगी चीजें पसंद करते है। ऐसी तर्ज पर लंदन में ब्रिटेन का पहला न्यूड रेस्टोरेंट खुल ने जा रहा है। यहां पर सिर्फ उन्हीं गेस्टस को अलाउ किया जाएगा जो पूरी तरह न्यूड होंगे। रेस्टोरेंट में ग्राहकों को कोई भी कपड़ा यहां तक कि रुमाल भी लाने की परमिशन नहीं होगी।

हिंदी में रखा गया है न्यूड रेस्टोरेंट का नाम:

सबसे बड़ी बात यह है कि इस रेस्टोरेंट का नाम हिंदी है और इसे ‘द बुनियादी’ नाम दिया गया है। यह रेस्टोरेंट जून तक ओपन हो जाएगा। इस रेस्टोंरेंट की कुल सिटिंग कैपेसिटी 42 की है परन्तु अभी तक इसमें 15,600 से भी ज्यादा लोग बुकिंग करवा चुके हैं। रेस्टोरेंट के मालिक सेब लियॉल के अनुसार वो ग्राहकों को कुछ अनूठा और आजादी के ख्यालात वाला फील करवाना चाहते थे।

ये हैं रेस्टोरेंट की विशेषता:

रेस्टोरोंट में कई पार्टिशन हैं और सभी बांस के बने हुए हैं। खाना मिट्टी के बने बर्तनों में ही सर्व किया जाएगा। ग्राहकों के बैठने के लिए लकड़ी का फर्नीचर बनाया गया है।खाना भी गैस के बजाय लकड़ी के बनाया जाएगा।
ग्राहकों को चेंजिंग रूम और लॉकर्स की सुविधा मिलेगी साथ ही केबिन से रेस्तरां तक जाने के लिए गाउन भी दिया जाएगा। फोटोग्राफी पूरी तरह बैन होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com