अपने करीब तीन दशक लंबे करियर में तब्बू ने केवल बॉलीवुड में नाम ही नहीं कमाया है, बल्कि इस दौरान उन्होंने सलमान खान एवं सुपरस्टार अजय देवगन जैसे दोस्त भी कमाये हैं. इस पर उनका कहना है कि दोनों के साथ उनकी प्रगाढ़ दोस्ती है और वे आगे कहती है कि सलमान और अजय उनके सह-कलाकार से अब उनके परिवार का हिस्सा हैं. तब्बू ने कहा कि यह रिश्ता वह कभी भी टूटने नहीं देंगी.

अभिनेत्री तब्बू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा है कि, ‘‘ये मेरी जिंदगी के गहरे रिश्ते हैं और ये मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं क्योंकि मेरी अधिकतर जिंदगी मेरे काम से जुड़ी रही है और ये वे लोगे हैं जिनसे मेरी मुलाकात काम के दौरान हुई थी. ये मुझे कभी भी किसे भी तरह से टूटने नहीं देंगे. दोनों मेरे लिए मेरे परिवार की तरह है. तब्बू और अजय की आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ इस गुरुवार को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. ख़ास बात यह है कि इसमें तब्बू, अजय की पूर्व पत्नी बनी है और फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी नजर आएगी. जो कि अजय देवगन के साथ जमकर रोमांस करेंगी. एक्ट्रेस तब्बू ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में बताया है कि वह अपने खाली समय में लिखती है और उनके लिखने में भी कविताओं की संख्या ज्यादा होती है. उन्हें प्रकृति व निसर्ग के ऊपर कविता लिखना बेहद पसंद है. उनके कविता में रोमांस कतई नहीं होता है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
