मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी। इसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

मानुषी छिल्लर अपने बहुप्रतीक्षित लुक की एक झलक दिखा रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने करीब 7 मिलियन दमदार फैन बेस को पृथ्वीराज के शूट से फोटो शेयर कर टीज कर रही है।
उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रही है। तस्वीर में 22 वर्षीय मानुषी अपने पूरे अंदाज में थिरकती हुई दिखाई दे रही है और टीम उन्हें संजाने बमें जुटी हुई है, ताकि वह अपने करियर के पहले गाने की शूटिंग के लिए तैयार हो सकेंl
मानुषी असल जिंदगी में बहुत खूबसूरत दिखती हैं, इसे देखते हुए हम केवल यह मान सकते हैं कि फिल्म में उनकी भूमिका दिल चुराने वाली होगी! मानुषी के डेब्यू की बात करे तो उन्हें एक शानदार लॉन्च मिल रहा है।
मानुषी का बॉलीवुड डेब्यू डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म से होगाl इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की लव स्टोरी दिखाई जाएगीl फिल्म को दिवाली 2020 पर रिलीज़ करने की बात कही जा रही है। इस फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl इस फिल्म के सेट भव्य बनाने की बात यशराज फिल्म ने पहले ही कही हैंl
मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता हैl उन्होंने एक लंबे संघर्ष के बाद यह ताज जीता हैंl अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा बॉबी देओल और रितेश देशमुख की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को पसंद किया गया थाl वहीं इस फिल्म में कृति सनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े की अहम भूमिका थींl
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal