फिल्म “यमला पगला दीवाना फिर से” का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इसे सारेगामा म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 1 मिनट 57 सेकंड के टीजर वीडियो में काफी सारी नई चीजें हैं. सुपरस्टार सलमान खान के वॉइस ओवर के साथ शुरू होने वाला यह टीजर यमला, पगला और दीवाना तीनों के किरदारों से रूबरू कराता है. लेकिन इस बार एक और भी किरदार है जो फिल्म में नजर आएगा, और यह किरदार है मस्ताना का.
मस्ताना का किरदार सुपरस्टार सलमान खान निभा रहे हैं. टीजर खत्म होने से थोड़ा पहले सलमान खान की एंट्री होती है और वह धर्मेंद्र को अपना परिचय देते हैं. नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. यदि रिलीज डेट नहीं बदली जाती है तो धर्मेंद्र, बॉबी देओल, सनी देओल और सलमान खान की यह चौकड़ी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से टकराएगी.
हाल ही में फिल्म रेस-3 के ट्रेलर में सलमान खान और बॉबी देओल शर्टलेस अंदाज में साथ नजर आए थे और अब इस फिल्म में भी उम्मीद है कि दोनों साथ नजर आएं. फिल्म के टीजर में हालांकि सलमान खान और बॉबी देओल का साथ में एक भी सीन शामिल नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि फिल्म के ट्रेलर में दोनों साथ नजर आएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal