दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद की खराब रही। वहीं मुंडका रोहिणी और वजीरपुर समेत दिल्ली के सात इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में रही जबकि अन्य 25 इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रहा।

वहीं दिल्ली में एक्यूआई 349 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी की तरफ से जारी हुई जानकारी के अनुसार बता दें शुक्रवार को फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, बागपत, दिल्ली, बुलंदशहर, हापुड़, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर, और मुजफ्फरनगर की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब देखी गई।
दिल्ली एनसीआर के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पिछले कई दिनों से हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। वहीं बता दें कि यहां की हवा अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है। इसके अलावा शनिवार सुबह अधिकतर स्थानों पर हवा की क्वालिटी 200 से 300 के बीच रही।
2018 सेे 2022 में जरूर बनेंगी ये राशियां करोड़पति दौलत शोहरत सब इनके कदमों में…
दरअसल सुबह आठ बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स वजीरपुर, सोनिया विहार समेत 12 जगह पर 200 से 300 के बीच देखा गया। वहीं झिलमिल मंदिर मार्ग के साथ आठ स्थानों पर हवा की गुणवत्ता सामान्य 101 से 200 के बीच रही। इसके अलावा वजीरपुर में 271, जहांगीरपुरी, सोनिया विहार वाटर प्लांट के एक्यूआई मॉनिटर में 262 दर्ज हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal