उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की हैराजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विशेषकर पहाड़ी जिलों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया गया है।
अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होगी। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि चारधाम समेत ज्यादातर इलाकों में मध्यम वर्षा हो सकती है।प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। कुछ इलाकों में दोपहर बाद मौसम साफ हो जाएगा।
वहीं, कुछ क्षेत्रों में बृहस्पतिवार सुबह भी हल्की बारिश होगी।