उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक इस बार गोरखपुर में होने जा रही है। बैठक में स्वयंसेवकों में जोश भरने के लिए सर संघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।
बैठक का आयोजन 24 से 27 जनवरी के बीच होगा लेकिन सर संघचालक की मौजूदगी 25-26 जनवरी को ही रहेगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह 24 जनवरी की शाम गोरखपुर पहुंचेंगे।
बैठक में गोरक्ष, कानपुर, काशी और अवध प्रांत के सभी प्रचारक, क्षेत्रीय और प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे। सह कार्यवाह और उत्तर प्रदेश के प्रभारी दत्तात्रैय होसबोले की मौजूदगी भी महत्वपूर्ण होगी। इस वार्षिक बैठक में संगठन की कार्ययोजना और कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श होगा।
बैठक में एक दिन आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह संगठन अपने सांगठनिक उपलब्धियों और कार्ययोजना की जानकारी देंगे।
इसे लेकर आरएसएस और अनुषांगिक संगठनों में जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है। बैठक में 300 से अधिक स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना है।
बैठक का आयोजन पूर्वी क्षेत्र में आने वाले सभी चार प्रांतों में बारी-बारी से होता है। गोरखपुर में इसका आयोजन चार साल के अंतराल पर होने जा रहा है।
2015 में बैठक का आयोजन गोरखपुर के संस्कृति पब्लिक स्कूल में हुआ था। उस बैठक में सर संघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी रही थी। पिछली बैठक काशी प्रांत के अंतर्गत बीते वर्ष प्रयागराज में हुई थी।