राज्यसभा में बजट चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में बयान दे रही हैं. राज्यसभा में बजट चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 800 मिलियन लोगों को खाद्यान्न और गैस उपलब्ध कराई.
विभिन्न दलों के संसद सदस्यों ने शुक्रवार को राज्यसभा में कई मुद्दों पर शून्यकाल नोटिस दिया. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज कुमार झा ने उच्च सदन “बिहार में COVID-19 के परीक्षण डेटा के कथित धोखाधड़ी और हेरफेर” पर शून्यकाल नोटिस दिया है.
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में बजट चर्चा पर जवाब देंगी.शुक्रवार को संसद के बजट सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 3 बजे तक चलेगी. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक जारी रहेगा.