मोटोरोला के तीन नए स्मार्टफोन्स हुए पेश

Motorola ने IFA 2025 में Edge 60 Neo, Moto G06 और Moto G06 Power हैंडसेट्स को पेश किया। Motorola Edge 60 Neo में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, लेटेस्ट Moto AI फीचर्स, MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं, Moto G06 Power अपने 7,000mAh की जबरदस्त बैटरी के साथ आता है, जिसे सेगमेंट में सबसे बड़ी बताई जा रही है। Power वर्जन और स्टैंडर्ड Moto G06 दोनों में AI-पावर्ड 50-मेगापिक्सल कैमरा, 6.88-इंच डिस्प्ले और Google Gemini सपोर्ट मिलता है।

कंपनी ने अभी स्मार्टफोन्स की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी कन्फर्म नहीं की है। Motorola Edge 60 Neo को पैनटोन-सर्टिफाइड फ्रॉस्टबाइट, ग्रिसैल और पॉइन्सियाना शेड्स में पेश किया गया है। Moto G06 पैनटोन अरेबेस्क, टेपेस्ट्री और टेंड्रिल कलर ऑप्शन में पेश हुआ है। वहीं, Moto G06 Power पैनटोन-सर्टिफाइड लॉरेल ओक और टेपेस्ट्री फिनिश में लिस्ट किया गया है।

Motorola Edge 60 Neo के फीचर्स
Motorola Edge 60 Neo में 6.36-इंच 1.5K (1,200×2,670 पिक्सल) pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलता है, जो 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। ये फोन Android 15-बेस्ड Hello UI पर रन करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com