नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम वर्ल्ड हॉकी लीग के फेमीफाईनल में पहुंच कर बाहर हो गई है. यह मैच वो कनाडा से 2-3 से हारे है. भारत को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान मिला है. कनाडा टीम गॉर्डन जांसटन ने तीसरे और 44वें मिनट में दो गोल किए. साथ ही 40वें मिनट में कीगन परेरा ने एक गोल किया,पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का दिया न्योता
वही भारतीय टीम के हरमनप्रीत सिंह ने सातवें और 22वें मिनट पेनल्टी कॉर्नर में दो को गोल दागे. भारत से मिली इस जीत के बाद अब इस टूर्नामेंट में कनाडा का स्थान पांचवा हो गया है. बताते चले अब भारतीय हॉकी टीम भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई हो गई है. बता दे आपको इसके पहले भारत ने टूर्नामेंट के पूल स्टेज में कनाडा को 3-0 से मात दी थी.
बता दे आपको एक मैच जीत जाने के बावजूद भारत यह मैच हार गया भारत को सबसे ज़्यादा पेनल्टी कॉर्नर से निराशा हाथ लगी, वही मैच के शुरुआत में कनाडा के जांसटन ने एक गोल दागा और टीम का खाता खोला, उसके ठीक चार मिनट बाद ही भारत के हरमनप्रीत को एक पेनल्टी मिला और उन्होंने एक गोल दागा जिसे भारत को दूसरे क्वार्टर में जगह मिली. वही हरमनप्रीत अपना दूसरा पेनल्टी गोल करने में विफल रहे. फिर उसके कुछ देर बाद हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दोबारा गोल किया जिसके बाद भारत 2-1 से आगे हो गई. फिर कनाडा के कीगन ने एक गोल किया और टीम का स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. इसके चार मिनट बाद ही जांसटन ने गोल दाग कनाडा को 3-2 से आगे कर दिया,