100 करोड़ की वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्रनर परमबीर सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है. परमबीर सिंह ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा क्योंकि उनके ऊपर लापरवाही के आरोप लगे थे. सूत्रों के अनुसार परमबीर सिंह ने कहा कि मैंने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पत्र लिखा है.
परमबीर सिंह ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वो न तो दिल्ली गए थे और न ही किसी बीजेपी नेता से मिले थे.
वहीं परमबीर ने अपनी सफाई में कहा कि मैं कोई भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मांग नहीं कर रहा हूं. बता दें कि परमबीर सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र होमगार्ड के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
