बंगाल : शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं भाजपा का एक समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं. सूची में आने पर मेरा नाम आएगा. उस सीट से विधायक चुने जाने से पहले मेरा नंदीग्राम से लंबा संबंध रहा है.
2009 और 14 में, जब मैं लोकसभा जीता, नंदीग्राम मेरे निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा था. मैं किसी विशेष सीट के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहता. मैं यह नहीं बताना चाहता कि सीईसी में क्या हुआ. पीएम और गृह मंत्री मेरे अभिभावक हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुनावी हुंकार भरा है. लेफ्ट फ्रंट, कांग्रेस और नए बने इंडियन सेकुलर फ्रंट ने भी उन निर्वाचन क्षेत्रों का ऐलान कर दिया है जहां से चुनाव लड़ना है.
अब बारी बीजेपी की है, जहां उसे नंदीग्राम सहित विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना है. वहीं तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में भी चुनावी दंगल जारी है. केरल का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि कुछ चर्च ने बीजेपी के सपोर्ट की बात कही है.