मेकर्स ने बहाया बेहिसाब पैसा, कूली के 6 कलाकारों ने वसूली मोटी फीस?

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी का नाम कूली है। ये एक मल्टीस्टारर एक्शन थ्रिलर है जिसको जल्द ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि कूली की कास्ट ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस वसूली है।

रजनीकांत साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। 5 दशक से ज्यादा लंबे समय से सुपरस्टार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं। रजनीकांत की अगली फिल्म का नाम कूली है, जिसको लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

इस बीच हम आपके लिए कूली स्टार कास्ट की फीस की अहम जानकारी लेकर आए हैं। जिसके जरिए आपको ये मालूम पड़ेगा कि कूली के लिए हर एक कलाकार ने कितने पैसे चार्ज किए हैं।

कूली कास्ट फीस डिटेल्स
मास्टर जैसी शानदार मूवी बनाने वाले निर्देशक लोकेश कनराज ने कूली का डायरेक्शन किया है। ये एक मल्टी स्टारर मूवी और इसका बजट काफी हाई बताया जा रहा है। जिसका एक कारण स्टार कास्ट की तगड़ी फीस है। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की फीस को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है। जिसके आधार पर कूली के सभी कलाकारों मेकर्स ने बेहिसाब पैसा बहाया है।

फोटो क्रेडिट- एक्स
रजनीकांत- 200 करोड़

आमिर खान- 20 करोड़

नागार्जुन- 10 करोड़

सत्यराज- 5 करोड़

उपेंद्र- 5 करोड़

श्रुति हासन- 50 करोड़

इसके अलावा फिल्म का डायरेक्टर के तौर पर लोकेश कनगराज की फीस 50 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। इसके अलावा फिल्म के संगीतकार अनिरूद्ध रविचंद्रन को 15 करोड़ की रकम काम के लिए दी गई है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि एक्शन थ्रिलर कूली की लागत काफी मोटी है।

आमिर खान ने कैमियो के लिए ली तगड़ी
रजनीकांत की कूली में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का एक्सटेंडेड कैमियो दिखाया गया है। वह इस मूवी में गैंगस्टार दाहा की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। अपने इस कैमियो रोल के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस लेकर आमिर ने ये साबित कर दिया है कि वह वाकई सिनेमा जगत के महंगे अभिनेताओं में से एक हैं।

गौर करें कूली की रिलीज डेट की तरफ तो रजनीकांत की ये मूवी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बिग बजट वाली कूली का बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन स्टारर स्पाई थ्रिलर वॉर 2 के साथ क्लैश देखने को मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com