उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद आदित्यनाथ योगी से मिलने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की भी कतार लगी हुई है. पहले मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करने उनके गेस्ट हाउस पहुंचे. इसके बाद बीएसपी विधायक रामवीर उपाध्याय भी योगी से मिलने पहुंचे.
सूबे के नए सीएम आदित्यनाथ योगी से विरोधी दलों के नेताओं की मुलाकात के बाद राजनीति के गलियारे में अटकलें तेज हो गईं. साथ ही इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे. लेकिन मीडिया से बातचीत में प्रतीक यादव और अपर्णा यादव ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताकर सभी अटकलों को खारिज कर दिया.
सीएम बनने के बाद योगी ने 100 घंटे में लिए 8 बड़े फैसले
गौर हो कि शुक्रवार की सुबह प्रतीक यादव अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ योगी से मिलने के लिए उनके गेस्ट हाउस पहुंचे. मिली जानाकारी के अुनसार यहां योगी से उनकी करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई.
इस मुलाकात के बाद अटकलें इसलिए भी तेज हुईं हैं क्योंकि हाल ही आईं खबरों में अपर्णा को योगी का रिश्तेदार बताया गया था. इसमें योगी को अपर्णा की बुआ का बेटा बताया गया था. हालांकि, इन खबर की पुष्टि नहीं हुई है. गौर हो कि अपर्णा यादव गढ़वाल से हैं.
सीएम बनने के चार दिन बाद भी आदित्यनाथ योगी से लोगों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. योगी सीएम बनने के बाद से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही ठहरे हैं और मिलने के लिए आ रहे सभी लोगों से यहीं मुलाकात कर रहे हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
