मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री यहां पर लाभार्थी मेला के साथ विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सहारनपुर में आज उनकी एक रैली भी है। गंगोह में होने वाली इस रैली में भारी भीड़ पहुंची है।

सहारनपुर के कस्बा गंगोह में सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जिला के साथ पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जनसभा के दौरान चप्पे चप्पे पर पहरा है। पीएसी और आरएएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगोह के मंडी परिसर में बने विशाल पंडाल के स्टेज से सभा को संबोधित करेंगे। पंडाल के मंच पर जसवंत सैनी, सुरेश राणा, सूर्यप्रताप शाही, विजयपाल तोमर, चौ भूपेंद्र सिंह, अश्वनी त्यागी, धर्म सिंह सैनी, कपिल देव, विजय कश्यप, राघव लखनपाल, देवेंद्र निगम मौजूद हैं। सभी को बस सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन का इंतजार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal