भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वहीं भारत टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह केएल राहुल की वापसी हुई है और चोटिल शामी की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही इंग्लिश टीम के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार से चौथा टेस्ट खेलने के लिए भारतीय टीम तैयार है.
सचिन तेंदुलकर के साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से टीम इंडिया मुंबई में पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है.
भारत:- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय,पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल,करुन नायर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड:- एलिस्टर कुक (कप्तान),केटन जेनिंग्स,जोए रूट,जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, क्रिस वोक्स, मोइन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, , जैक बैल और जेम्स एंडरसन.