मुंबई की ‘JCB’ से पार पाने को गुजरात टाइटंस करेगी अहम बदलाव? हार्दिक भी अपनाएंगे मास्‍टरस्‍ट्रोक

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें ​​मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से वानखेड़े स्टेडियम में होगा। प्लेऑफ की रेस में दोनों टीमें बनीं हुई हैं। दोनों की निगाहें टॉप-4 में जगह पक्की करने पर होंगी।

प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस ने 11 मैच में से सात में जीत दर्ज की है और लगातार छह मैचों में जीत का सिलसिला जारी है। राजस्थान रॉयल्स पर उनकी हालिया जीत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है।

गुजरात भी है फॉर्म में

वहीं, गुजरात टाइटन्स भी बहुत पीछे नहीं है। 10 मैच में सात जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है। वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद इस खेल में उतरेंगे। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं। इसलिए फैंस एक रोमांचक और बराबरी की लड़ाई की उम्मीद कर सकते हैं।

रोमांचक होगा मुकाबला

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके टॉप ऑर्डर के गेंदबाज गजब के फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर और ट्रेंट बोल्ट (JCB) की तिकड़ी कहर बरपा रही है। वहीं, गुजरात के लिए खुशखबरी है कि कगिसो रबाडा टीम के साथ जुड़ गए हैं। बल्लेबाज भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कॉर्बिन बॉश

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी/कगिसो रबाडा, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com