मायावती ने फूंका चुनावी बिगुल, शीला को बताया – बूढ़ा

आगरा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज आगरा से चुनावी अभियान शुरू किया। मायावती ने यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित को बूढ़ा तक बता दिया। उन्‍होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी गरीब सवर्णों को आरक्षण का लालच देकर ठग रही है। सवर्णों को लुभाने के लिए बुजुर्ग महिला को सीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश किया गया।

मायावती बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश को दी हिदायत

शीला दीक्षित ने दिल्ली को अपने कार्यकाल में खराब किया और इसका दोष बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर डाल दिया।’ इसके साथ ही उन्होंने सीधे-सीधे कह दिया कि कांग्रेस तो रेस में ही नहीं है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आगरा से अपना चुनावी अभियान शुरू किया। रैली में मायावती शुरू से ही विपक्षी एसपी, बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर मूड में नजर आईं। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बदहाली और खराब कानून व्यवस्था के लिए जहां अखिलेश यादव की सरकार को जिम्मेदार बताया। वहीं, केंद्र की बीजेपी सरकार को दलितविरोधी बताकर माया ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

 

मायावती ने जनसभा में कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया की 2017 में बसपा की ही सरकार बनेगी। मायावती ने सीएम अखिलेश यादव को हिदायत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुझे बुआ ना कहें। मुलायम सिंह ने मुझ पर हमला करवाया था। इस लिए उका बुआ कहने का कोई अधिकार नहीं है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com