बॉलीवुड में अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा से ही खबरों में रहने वाले अभिनेता कमाल आर खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. लोक सभा चुनाव 2019 पर लिखते हुए कमाल आर खान ने अब ट्विटर पर यूपी की दो बड़ी पार्टियों के गठबंधन पर निशाना साध दिया है. कमाल आर खान ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती को टैग करते हुए लिखा है कि वोट के नाम पर मुसलमानों को डराना आप बंद कर दें. इतना ही नहीं केआरके ने आगे कहा कि सभी पार्टियों का रवैया मुसलमानों के प्रति लगभग एक जैसा ही है. 
ट्विटर एकाउंट पर अपनी पोस्ट में केआरके ने लिखा कि तुम लोग अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह मुसलमानों को डराना बंद कर दीजिए. ये कौन सा तरीका है वोट मांगने का? खबरदार हो जाओ और गठबंधन को वोट दो! तुम सब पॉलिटिकल पार्टीज मुसलमानों के लिए एक ही जैसी हो.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1114946239752224769?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1114946239752224769&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkamaal-r-khan-kamaal-r-khan-news-mayawati-akhilesh-yadav-sc87-nu-1285924-1.html
कमाल आर खान ने एक और ट्वीट में बताया कि नेताओं का कोई ईमान-धर्म नहीं होता है. ये लोग गरीबों को धर्म के नाम पर बेवकूफ बनाकर वोट मांगने काम करते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब लोक सभा चुनाव नजदीक खड़े हैं और इस बीच बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज काफी एक्टिव मोड़ में देखें जा रहे हैं. कई लोग विरोध में हैं तो कुछ अपनी पसंद की पार्टी ज्वाइन करके चुनावी मैदान में उतरे जा रहे हैं.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1114939338079522816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1114939338079522816&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkamaal-r-khan-kamaal-r-khan-news-mayawati-akhilesh-yadav-sc87-nu-1285924-1.html
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal