तेलुगू देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी नहीं देने पर मंगलवार को केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। टीडीपी के सांसद श्रीनिवास केसीनेनी ने लोकसभा के महासचिव को कल मंत्रियों की परिषद
चंद्र बाबू नायडू ने आठ पेजों का पत्र लिख कर मोदी सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में गैर भाजपा और गैर कांग्रेस पार्टियों का सहयोग मांगा है। बजट सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश की दोनों पार्टियों टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाया था। लोकसभा अध्यक्ष ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया था। उनके प्रदर्शनों से पूरा बजट सत्र असफल हो गया था। उन्होंने एनडीए सरकार के नजरिये को ‘निरंतर अशिष्ट दृष्टिकोण’ करार दिया है और एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव के लिए सभी पार्टियों से सहयोग मांगा है। संसद को मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्त तक जारी रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal