सीबीआई ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजाब से 11 किशोरों को अमेरिका भेजने का प्रयास करने के लिए इसके पांच सदस्यों पर मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने कहा कि मामला दर्ज करने के तुरंत बाद पंजाब में छह स्थानों पर छापेमारी की गई है.
सीबीआई ने कहा कि जिन पांच लोगों की पहचान हुई है, उनमें संदीप सिंह लुथरा, अमित ज्योत सिंह, रोहित गौबा, अंशिका मथारू और रचना डेविड शामिल हैं. इन्होंने कथित तौर पर षड्यंत्र किया और शैक्षणिक दौरे के नाम पर किशोरों के अमेरिका में मानव तस्करी का प्रयास किया.
आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने इन लड़कों के लिए गैर आव्रजन वीजा हासिल करने की खातिर अमेरिकी दूतावास को गलत और फर्जी दस्तावेज सौंपे. इन बच्चों को पंजाब के पठानकोट के एक स्कूल के छात्र के तौर पर दिखाया गया. बच्चों के साथ जाने वाले व्यक्ति डेविड को स्कूल का प्रिंसिपल बताया गया.