New Delhi : अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में एक महिला टीचर ने क्लास में ही अपने स्टूडेंट के साथ सेक्स करने की बात कबूल की है। मामला सामने आने के बाद महिला के पति ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है।अभी-अभी: DM के मना करने के बावजूद भी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्कूल में…
अंग्रेजी वेबसाइट ‘डेलीस्टार’ के मुताबिक, 30 साल की एम. नोवाक नाम की टीचर ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने क्लास में ही 15 साल के अपने स्टूडेंट के साथ सेक्शुअल संबंध बनाए।
उसने यह भी माना है कि काफी दिनों से दोनों का अफेयर चल रहा था और इसी बीच दोनों इतने करीब आ गए कि क्लास में ही संबंध बनाने लगे।
नोवाक ने यह भी माना कि उनका संबंध गलत था, लेकिन उन्होंने यह कहकर अपना बचाव किया कि उन दोनों के बीच आपसी सहमति से यह संबंध बना। इस मामले में स्टूडेंट भी टीचर के साथ संबंध की बात को जाहिर नहीं कर रहा था, लेकिन 11 दिसंबर को एक अन्य टीचर ने दोनों को क्लास में ही किस करते हुए देखा। इसी के बाद दोनों के संबंधों का खुलासा हुआ।
स्कूल मैनेजमेंट की शिकायत के बाद टीचर नोवाक को कोर्ट पेश किया गया, जहां उसे 6 साल की कैद और 1.20 लाख डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उसे अपने बच्चों समेत 16 साल तक के बच्चों से दूर रहने के लिए कहा गया है।