कानपुरा(श्रीनगर) में तैनात विद्युत विभाग के लाइनमैन व कनिष्ठ अभियंता के बीच कनेक्शन काटने को लेकर उपजा विवाद थाने तक पहुंच गया। महिला जेईएन ने श्रीनगर थाने में शिकायत दी है। उसने लाइनमैन पर अभद्र व्यवहार और लज्जाभंग करने का आरोप लगाए हैं।
पुलिस के अनुसार जेईएन विद्युत कनेक्शन की जांच व बकाया राशि वसूली के लिए कानपुरा गई। जेईएन ने लाइनमैन श्रीनगर निवासी भागचंद माली से कनेक्शन काटने के लिए कहा लेकिन लाइनमैन में बात को तवज्जो नहीं दी। इसको लेकर उनमें कहासुनी हो गई।
जेईएन ने लाइनमैन के खिलाफ श्रीनगर थाने में अभद्र व्यवहार व लज्जाभंग करने का प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने जेईएन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। एसएचओ सुगनसिंह मामले की जांच कर रहे है।
										
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
