महाशिवरात्रि 13 को है या 14 को इसे लेकर लोग दुविधा में है। तो आइए हम आपको बताते हैं…
शिवभक्तों में शिवरात्रि व्रत की तिथि को लेकर हो रही दुविधा को ग्राम दुर्गापुर कोटद्वार निवासी ब्यास पं. विनोद सुंद्रियाल ने दूर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 13 और 14 फरवरी दोनों दिनों में शात्रोक्त और शिवपुराण के रूद्र संहिता के तहत शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मानी जाती है।
फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ही महाशिवरात्रि का त्यौहार माना जाता है। शिवपुराण के अनुसार श्रवण नक्षत्र युक्त चतुर्दशी व्रत के लिए उचित माना जाता है।
उन्होंने शिवभक्तों से श्रवण नक्षत्र युक्त महाशिवरात्रि व्रत और शिर्वाचन को 14 फरवरी को ग्रहण करने की अपील की है। यह तिथि शिवभक्तों के लिए अधिक पुण्यदायक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal