महाराष्ट्र में विनाशकारी कोरोना : BMC से लॉकडाउन लगाने कि गुजारिश की अभिनेत्री गौहर खान ने

देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र में साधारण व्यक्ति से लेकर बॉलीवुड के सितारें भी इसकी चपेट में हैं. नाइट कर्फ्यू लगने के बाद भी इन बढ़ते केसे पर कोई रुकावट नहीं देखी जा सकती, अभी भी हजारों मामले सामने आ रहे हैं.

महाराष्ट्र जुहू बीच से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीच पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इस वीडियो को गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जहां उन्होंने बीएमसी से लॉकडाउन लगाने कि गुजारिश की.

ये वीडियो गौहर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है हजारों की संख्यां में लोग दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा, “क्या जुहू बीच पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है…” वीडियो में लोग बिना किसी डर के एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. गौहर अपने इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा में दिखाई दे रही हैं. उनके फैंस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.

ये वीडियो विरल भयानी ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे गौहर ने री-ट्वीट करते हुए शेयर किया. विरल भयानी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी को खोने से डर नहीं लगता, ये रहीं भारत के कोविड कैपिटल से कुछ हताश कर देने वाली वीडियो” ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “पागलपंती” वहीं कुछ यूजर ने लिखा, “लोग इतने गैर जिम्मेदार क्यों हैं”

मालूम हो गौहर खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. संक्रमित होने के बावजूद होम क्वारनटीन के नियमों को न मानने को लेकर मुंबई के पुलिस स्टेशन में गौहर खान के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी. गौहर खान के अलावा आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, रणबीर कपूर, मोनालिसा, बप्पी लहरी, तारा सुतारिया, और मनोज बाजपेयी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल सभी क्वारनटीन में हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com