क्राइम ब्रांच के अधिकारी दया नायक ने बताया कि आरोपी दंपत्ती अंधेरी में रहता है। नशे के आदी पति-पत्नी ने ड्रग्स खरीदने को पैसे जुटाने के लिए 2 वर्षीय बेटे को 60 हजार रुपये में और एक महीने की बेटी को 14 हजार रुपये में बेचा था।
महाराष्ट्र में एक दंपती ने मानवता को कलंकित करते हुए ड्रग्स खरीदने के लिए अपनी 1 महीने की बेटी और 2 साल के बेटे का ही सौदा कर डाला। नशे की लत के शिकार दंपती को अपनी इस करतूत पर कोई अफसोस भी नहीं है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दंपती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर बच्ची को बचा लिया है। हालांकि, बच्चे की तलाश अभी जारी है।
ऐसे किया सौदा
क्राइम ब्रांच के अधिकारी दया नायक ने बताया कि आरोपी दंपत्ती अंधेरी में रहता है। नशे के आदी पति-पत्नी ने ड्रग्स खरीदने को पैसे जुटाने के लिए 2 वर्षीय बेटे को 60 हजार रुपये में और एक महीने की बेटी को 14 हजार रुपये में बेचा था।
गिरफ्तार आरोपियों में शब्बीर और सानिया खान बच्चों के माता-पिता हैं, जबकि शकील मकरानी बिचौलिया है। इसके अलावा कथित एजेंट उषा राठौड़ को भी हिरासत में लिया गया है। दया नायक ने बताया पुलिस को मामले की जानकारी शब्बीर की बहन रूबीना ने दी थी। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि शब्बीर और सानिया दोनों ही ड्रग्स एडिक्ट हैं।