‘महाराष्ट्र चुनाव के बाद नायडू-नीतीश करेंगे बड़ा खेला’ पूर्व सीएम ने कर दिया बड़ा दावा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन होगा और इसका असर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की स्थिरता पर भी पड़ेगा। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर विपक्ष के एमवीए गठबंधन में तनाव पर उन्होंने कहा कि अब तक फॉर्मूला यह रहा है कि सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी को पद मिलता है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) के लिए महाविकास अघाड़ी दल और महायुति गठबंधन ने पूरा जोर लगा दिया है। इस साल के अंत महाराष्ट्र चुनाव होना है। सभी राजनीतिक दलों ने नेता राज्य में चुनावी प्रचार कर रहे हैं।

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन होगा और इसका असर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की स्थिरता पर भी पड़ेगा।

गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में महिलाएं केवल ‘लड़की बहिण’ योजना के कारण भाजपा को वोट नहीं देंगी।

विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र में बदल सकता है समीकरण: कांग्रेस
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर विपक्ष के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में ‘तनाव’ पर उन्होंने कहा कि अब तक फॉर्मूला यह रहा है कि सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी को पद मिलता है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इन दोनों राज्य (महाराष्ट्र और हरियाणा) में सरकार बदलने से नरेंद्र मोदी की गठबंधन सरकार की स्थिरता पर सीधा असर पड़ेगा जो चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन पर टिकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com