महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। बिहार चुनाव को लेकर रैलियां कर रहे नेता भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। हाल ही में बिहार भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। पहले उन्होंने लिखा है कि मैं एम्स के ट्रामा वार्ड में भर्ती हूं। चिंता की बात नहीं है मैं ठीक हूं। इसके कुछ ही देर बात उन्होंने ट्वीट किया कि बीते दिनों मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मैंने खुद भी आज जांच कराई जिसमें मैं Covid 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने लिखा है कि- बीते दिनों मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि कृपया वे सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खुद की कोरोना जांच करवाएं।
शाहनवाज के ट्वीट के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, राजीव प्रताप रूडी और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी क्वारंटाइन हो गए हैं। आंशंका जताई जा रही है संभवत: कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal