‘महारानी’ बन फिर अपनी सत्ता कायम करने आएंगी हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी ने हाल ही में ‘महारानी’ के चौथे सीजन की पुष्टि की। ‘महारानी’ के तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब हुमा ने खुलासा किया कि इस सीरीज का चौथा भाग जल्द आने वाला है।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी सीरीज ‘मिथ्या’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके साथ ही वे ‘मिथ्या’ के प्रचार में भी जुटी भी हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने एक और हिट सीरीज ‘महारानी’ के बारे में बात की। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपनी हिट सीरीज ‘महारानी’ के चौथे भाग के बारे में भी जानकारी दी।

जल्द आएगा चौथा सीजन
हुमा कुरैशी ने हाल ही में ‘महारानी’ के चौथे सीजन की पुष्टि की। ‘महारानी’ के तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब हुमा ने खुलासा किया कि इस सीरीज का चौथा भाग जल्द आने वाला है। यूं तो हुमा ने कई सीरीज में काम किया है, लेकिन ‘महारानी’ ने हुमा के करियर में चार चांद लगा दिए। सीरीज में उन्होंने रानी भारती की भूमिका निभाई थी, जो एक अनपढ़ महिला है, जो अपने पति के घायल होने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बन जाती है। दर्शकों ने सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे ‘महारानी’ के तीनों सीजन में हुमा के अभिनय को खूब पसंद किया।

ओटीटी ने बदली जिंदगी
इस साल कोई भी फिल्म रिलीज होने के बावजूद हुमा कुरैशी को महारानी 3 और ‘मिथ्या: द डार्कर चैप्टर’ के साथ ओटीटी प्लेटफार्मों पर सफलता मिली। ओटीटी के प्रभाव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘ओटीटी एक बटन के टैप पर मनोरंजन उपलब्ध कराता है और यह बहुत बड़ी शक्ति है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अलग तरह की विषय-वस्तु के लिए है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर उसी तरह अनुभव किया जाना चाहिए, जिस तरह से उन्हें फिल्माया गया है।’

ओटीटी पर हुमा को विश्वास
हुमा ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं महारानी से पहले और बाद में अपने करियर को स्पष्ट रूप से परिभाषित कर सकती हूं। यह वह शो था, जहां लोगों ने वास्तव में मेरी क्षमता पर ध्यान दिया। इसकी सफलता ने लोगों को मेरी ऐसी भूमिकाओं की कल्पना करने पर मजबूर कर दिया, जो वे पहले नहीं कर सकते थे और अब महारानी का सीजन 4 आने वाला है। मुझसे भी अधिक मेरी ओटीटी सफलता ने निर्माताओं को मुझ पर अधिक विश्वास दिलाया है।’

हुमा की आने वाली फिल्में
इसके साथ ही हुमा ने इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के निराशाजनक प्रदर्शन पर भी विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक उद्योग के रूप में यह हमारे लिए अपने भीतर झांकने और यह सोचने का समय है कि हम अपनी कहानियों को अलग ढंग से कैसे कह सकते हैं। दर्शक हमसे क्या उम्मीद कर रहे हैं या वे किसके लिए तैयार हैं। हुमा के पास जॉली एलएलबी 3 पाइपलाइन में है। खबर है कि वह साउथ सुपरस्टार यश के साथ ‘टॉक्सिक’ में भी नजर आएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com