भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल मैदान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के सुपर फाइनल मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ इस खेल के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की भी धड़कने बढ़ा रखी है. सचिन का मानना है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहेगा.
पाकिस्तान के भारतीय टीम की कई जीत में हीरो रहे सचिन कहते हैं कि दुनिया भर की तरह उन्हें भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में सचिन कहते हैं, ‘पूरी दुनिया इस फाइनल का जिस बेसब्री से इंतजार कर रही है, उसी तरह मुझे भी है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में हमारा पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. मैं चाहता हूं कि वे अच्छा खेलें, ताकि हम सब मिलकर मैच के बाद जश्न मनाएं.’
क्रिकेट के इस भगवान ने इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की कप्तानी के साथ-साथ टीम के दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी सराहना की. सचिन ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का नेतृत्व शानदार रहा है. विराट के साथ रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की. युवराज ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है. तेज गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदे डाली, तो स्पिनरों ने भी खासा अच्छा प्रदर्शन किया है.’ उन्होंने कहा, ‘अब बस रविवार को ये लड़के ऐसा ही खेल दिखाए. हम एक अभेद्य टीम हैं.’
मास्टर ब्लास्टर को लगता है कि भारत इस टूर्नामेंट में बढ़िया तैयारी से उतरी है और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है. हालांकि वह साथ ही कहते हैं, ‘पाकिस्तान टीम कंसिस्टेंट नहीं रही है, लेकिन रविवार एक नया दिन होगा और हमें उसके लिए पूरी तैयारी करने की जरूरत है.’