रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तमिलनाडु के सलेम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने महामारी के बाद देश में हो रहे सुधार को लेकर बात करते हुए कहा कि महामारी के बाद भारत एक अलग विकास की कहानी लिख रहा है। देश में दिन—प्रतिदिन विदेश निवेश बढ़ रहा है, जिसके कारण शेयर बाजार में जमकर उछाल आ रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाष दिवस पर मैं तमिल में अधिक बोलना चाहता था, लेकिन तमिल बात नहीं करने के लिए माफी मांगना चाहता हूं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया। राजनाथ ने जनता से पूछा कि क्या वह तमिलनाडु का सम्मान नहीं था? वर्ष 1974 में जब कांग्रेस सरकार ने श्रीलंका कच्छेवु द्वीप छोड़ दिया था, तब वाजपेयी ने इस फैसले की निंदा की थी और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही।
रक्षा मंत्री ने कहा, भाजपा यह कभी नहीं भूल सकती कि वह तमिलनाडु की बेटी पुरुची थलाइवी जया अम्मा थीं, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पहली सरकार का समर्थन किया था।