पाकिस्तान की एक कोर्ट ने अपनी साथी की हत्या मामले में एक देश की मशहूर फैशन मॉडल आजमा राउ उर्फ तूबा को मौत की सजा सुनाई। तूबा पर आरोप था कि उसने अपनी साथी मॉडल अबीरा को 2014 में जहर देकर मौत के घाट उतारा।
सजा सुनाने के अलावा तूबा पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। लाहौर की अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश आयिशा राशिद ने मंगलवार को तूबा के सामने ही फैसला दिया। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में दो अन्य संदिग्धों – फारूक रहमान और हकीम जीशान को बरी कर दिया।
2014 में 20 साल की अबीरा का शव लाहौर के लॉरी अड्डा बस स्टेंड में पाया गया था। पुलिस तफ्तीश के बाद पुलिस ने तूबा और दो अन्य को गिरफ्तार किया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामला सुलझाने में मदद मिली।
पुलिस के मुताबिक, तूबा अपने पूर्व पति बाबर बट्ट की हत्या करनी चाहती थी। इसके लिए उसने अबीरा के साथ मिलकर प्लान बनाया। लेकिन बाद में अबीरा ने तूबा का साथ छोड़ दिया। जिसके बाद तूबा ने अबीरा की हत्या कर दी।