अभिनेत्री सोनम कपूर के बाद बॉलीवुड केे मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा ने मोहन भागवत के इस बयान पर तंज कसा है। अनुभव सिन्हा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मुसलमान का ट्रिपल तलाक अनपढ़ होने के कारण होता है।

हिंदू का तलाक पढ़ाई लिखाई से होता है। ठीक है????’ अनुभव सिन्हा की इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहुत से लोग कमेंट के जरिए मोहन भागवत के बयान का समर्थन तो कुछ आलोचना कर रहे हैं।
वहीं सोमवार को अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी मोहन भागवत के बयान की आलोचना की थी। सोनम ने अपने ट्वीट में उनके बयान को मूर्खतापूर्ण बताया था।
सोनम कपूर ने लिखा- ‘कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान।’ हालांकि अपने इस ट्वीट के बाद सोनम कपूर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल भी हो गई थीं।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री के इस ट्वीट पर भद्दे कमेंट किए थे। गौरतलब है कि मोहन भागवत ने अहमदाबाद में संघ कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा, इन दिनों तलाक के मामले काफी बढ़ गए हैं। लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगे हैं। जैसे-जैसे लोगों में शिक्षा और संपन्नता आई है उसके साथ लोगों में अहंकार भी आ गया है।
उन्होंने आगे कहा कि, इसके परिणामस्वरूप परिवार टूट रहा है। इससे समाज भी बिखर रहा है, क्योंकि समाज भी एक परिवार है। भागवत ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि स्वयंसेवक अपने परिवारों को संघ में अपनी गतिविधियों के बारे में बताते होंगे, क्योंकि कई बार घर की महिलाओं को हमसे ज्यादा कष्टदायक काम करना पड़ता है, ताकि हम जो कर रहे हैं वह कर सकें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर तक सीमित रखने का परिणाम है, जो स्थिति आज हम समाज में देख रहे हैं। समाज की यह स्थिति उन रिवाजों के कारण है, जो पिछले 2000 सालों से चलन में हैं। उससे पहले यह स्थिति नहीं थी। वह हमारे समाज का स्वर्णिम काल था।
भागवत ने कहा कि हिंदू समाज को नेक और संगठित होना चाहिए। मैं एक हिंदू हूं और सभी धर्मों से जुड़े आस्था के केंद्र का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने पूजा स्थल के प्रति दृढ़ हूं।
उन्होंने कहा कि हमें हमारे संस्कार अपने परिवार से मिले हैं और यह मातृ शक्ति है, जिसने हमें यह सिखाया है। भारत में हिंदू समाज के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है और हिंदू समाज के पास भी परिवार जैसा सुलूक करने के अलावा अन्य विकल्प नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal