हाथों में तिरंगा व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पोस्टर, डीजे पर बजते देशभक्ति के गीत, हर जुबां पर भारत माता के जयकारे। बरेली के पॉश इलाके डीडीपुरम में बृहस्पतिवार को यह नजारा आम रहा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शहर में सामाजिक संगठनों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया गया।
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित हजारों लोगों ने एकत्र होकर डीडीपुरम चौराहे से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा शहीद पंकज अरोरा चौक से दीनदयाल पुरम, राजेंद्र नगर, स्वयंवर बारात घर, भारत माता मंदिर, झूलेलाल द्वार होते हुए शहीद पंकज अरोरा चौक पहुंचकर संपन्न हुई।
यात्रा में पहुंचे भाजपा ब्रज प्रांत के अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के कारण ही ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ और आतंक की कमर टूटी। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि ये नया भारत है, जो किसी से डरने वाली नहीं है।
महापौर उमेश गौतम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय सैनिकों को दिया। भारत माता के जयकारों से वातावरण देशभक्ति के जज्बे से सराबोर हो गया। वहीं, मीरगंज के गांव हुरहुरी से कुलछा खुर्द तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत अन्य लोगों की भागीदारी रही।
डीडीपुरम शहीद चौक से निकाली गई तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिक भी शामिल हुए। हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे पूर्व सैनिकों का जज्बा देखते ही बन रहा था। मुस्लिम समाज की ओर से तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।
नेताओं में फोटो खिंचवाने की होड़, दिखे कई गुट
तिरंगा यात्रा में नेताओं में फोटो खिंचाने की होड़ लग गई। यात्रा में जैसे ही मीडिया के कैमरे चमके तो नेता एक-दूसरे को पीछे हटाने में लगे रहे। यात्रा के दौरान भाजपा में ही कई गुट नजर आए। व्यापारियों से लेकर सामाजिक संगठनों के लोग नेताओं के साथ बंटे दिखे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
