मध्य प्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा के परिणाम घोषित

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB/ESB) ने माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

29 अप्रैल तक चली परीक्षा
मध्य प्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा 29 अप्रैल तक चली थी। ईएसबी ने विषयवार परीक्षा की समय-सारिणी जारी की थी, जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक (गायन, वादन और नृत्य) के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक (विषय) की परीक्षा शामिल थी। इन परीक्षा में लगभग 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा
परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक हुई थी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “MP Teacher Result 2024” या “Teacher Selection Exam Result” लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
अब आपको एक नया पेज खुलेगा, जहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
सभी विवरण सही भरने के बाद Submit/Submit Button पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट को डाउनलोड और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com