मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर या लाइब्रेरियन के पदों पर सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा-2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार जल्द ही MP SET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 30 अक्टूबर से 22 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को करेक्शन फीस के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त विलंब रजिस्ट्रेशन करने की तिथि और परीक्षा शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

परीक्षा शुल्क
एमपीएसईटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये, जबकि अन्य श्रेणी और मध्य प्रदेश के बाहर के निवासियों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com