जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाने के बेनीपट्टी मुख्य बाजार में चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान व मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने मो. रजाउद्दीन के जनता हार्डवेयर दुकान व चार कमरे का ताला तोड़कर एक लाख 20 हजार रुपये नगद सहित पांच लाख रुपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली। बताया जाता है कि दुकानदार मुहर्रम में अपने गांव समदा चला गया था।
छत के सहारे गेट तोड़कर घर में घुसे चोर
सोमवार की सुबह जब दुकानदार के पुत्र मो. अजीज हसन दुकान व आवास पर पहुंचे तो देखा कि चार कमरे का ताला टूटा हुआ है व पीछे का गेट खुला हुआ है। चोर ने पीछे से छत के सहारे गेट तोड़कर घर में प्रवेश किया। बेनीपट्टी थाना से महज एक हज़ार फ़ीट की दूरी पर यह घटना घटी है। पुलिस मौके पर जांच में जुट गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal