मच्छरों से जंग में दिल्ली पड़ रही है कमजोर, अब वर्ष भर डराने लगा डेंगू…

अब डेंगू किसी मौसम विशेष नहीं बल्कि साल भर डराने लगा है। इस साल की शुरुआत से ही डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

मच्छरों से जंग लड़ने में दिल्ली कमजोर पड़ रही है। अब डेंगू किसी मौसम विशेष नहीं बल्कि साल भर डराने लगा है। इस साल की शुरुआत से ही डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो इस बार डेंगू और मलेरिया का खतरा पिछली बार से कहीं ज्यादा है। इस वर्ष डेंगू के मामलों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है।

राजधानी में अब तक डेंगू को आमतौर पर मानसून और उसके बाद के महीनों की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब यह साल तेजी से फैल रहा है। एमसीडी के अनुसार जनवरी से अब तक डेंगू के 111 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें जनवरी में 38, फरवरी में 31 और मार्च में 29 केस सामने आए हैं, जबकि अप्रैल में 13 मामले दर्ज हो चुके हैं। हालांकि मार्च में पिछले दो महीनों की तुलना में मामूली गिरावट दिखती है, मगर पिछले साल के मुकाबले आंकड़ा अधिक है। वर्ष 2024 के मार्च में डेंगू के केवल 24 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल यह संख्या 29 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू का यह रुझान बेहद चिंताजनक है। आंकड़ों के मुताबिक हर दूसरे साल डेंगू के मामलों में वृद्धि होती है। वर्ष 2021 और 2023 ऐसे ही दो साल थे जब राजधानी में डेंगू के मामलों में अचानक उछाल देखा गया था। इसके विपरीत वर्ष 2022 और 2024 अपेक्षाकृत शांत रहे। इस ट्रेंड के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि 2025 ऐसा साल बन सकता है जब डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने आएंगे।

उधर, डेंगू के खतरे को देखते हुए एमसीडी अभी से सतर्क हो गया है और जोनल स्तर पर मच्छरजनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स समिति का गठन करने के साथ-साथ उनकी बैठक करनी शुरू कर दी है। इन समिति का गठन मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी रणनीतियों की निगरानी एवं कार्यान्वयन के उद्देश्य से किया है।

मलेरिया भी चिंता का कारण
डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के मामलों में भी इस साल वृद्धि देखी गई है। जनवरी से अब तक 29 मलेरिया के मामले आए हैं। जबकि पिछले साल इसी अवधि में केवल 21 मामले आए थे। यह वृद्धि मामूली जरूर लग सकती है, लेकिन स्पष्ट संकेत है कि मलेरिया का संक्रमण भी बढ़ रहा है ।

पांच जोन में अधिक मामले
एमसीडी के पांच जोन में डेंगू के मामले दो अंकों में पहुंच चुके हैं। मध्य जोन में 14 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि नरेला और शाहदरा दक्षिण जोन में 11-11 मामले प्रकाश में आए हैं। सिविल लाइन जोन व पश्चिम जोन में 10-10 मामले आए हैं। करोल बाग व केशवपुरम जोन में डेंगू का प्रकोप कम है। इन जोनों में तीन-तीन लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। एमसीडी के कर्मचारियों को साढ़े आठ हजार से अधिक परिसरों में डेंगू का लार्वा मिल चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com