भारत में रामभक्त हनुमान के अनेक मंदिर हैं। झांसी के ग्वालियर रोड पर हनुमानजी का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां हनुमानजी स्त्री वेश में विराजमान हैं। स्त्री वेश में होने के बाद भी उनके दोनों हाथ में गदा है।
सर्विस टेक्स को दो स्लैब में कर सकती है सरकार
रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा की टेस्टिंग हुई शुरू, जाने कितनी मिलेगी स्पीड
उन्हें फिर स्वप्न आया कि प्रतिमा को राम राजा के दरबार ओरछा के पास ही रहने दें। अगले दिन सखी बाबा ने प्रतिमा को वहीं स्थापित कर दिया। तभी से यह मंदिर यहां स्थापित है। हनुमानजी के विषय में ये भी कहा जाता है कि उनके स्त्री वेष का वर्णन रामायण में भी मिलता है।