साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली ने साउथ सिनेमा में भौकाल मचाया हुआ है। फिल्म 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म जाट के साथ ही रिलीज हुई थी। कमाई के मामले में अजित की फिल्म ने ज्यादा तेजी से नोट छापते हुए 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। मगर अब 12वें दिन आते आते लग रहा है कि सनी देओल कमाई के ट्रेक पर आने लगी है।
12वें दिन हुआ इतने करोड़ का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 119.15 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी ठीक-ठाक हुई थी और वीकेंड आते आते फिल्म 6 करोड़ का औसतन कलेक्शन कर रही थी।
मगर 12वें दिन यानी सेकेंड मंडे को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। आकंड़ों से पता चलता है कि मूवी ने सोमवार 21 अप्रैल को 2 करोड़ की कमाई की है जो दिखाता है कि फिल्म का ग्राफ अब नीचे जा रहा है।
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। इस फिल्म में गैंगस्टर-डॉन की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म के संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार हैं। अजित कुमार और तृष्णा कृष्णन के अलावा इस फिल्म में सुनील, अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वारियर और प्रसन्ना भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म कथित तौर पर 270-300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है।
फिल्म के गाने पर लगे थे चोरी के आरोप
कमाई के बीच खबरें आ रही थी कि मूवी के एक गाने को लेकर मशहूर म्यूज़िशियन इलैयाराजा ने फिल्म मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। इलैयाराजा का कहना था कि उनकी पुरानी फिल्मों के गानों का इस्तेमाल फिल्म गुड बैड अग्ली में बिना इजाजत के किया गया है। इनमें फिल्म नट्टुपुरा पट्टु का गाना उथा रुबयुम थारेन, शकलाका वलवन का इलामई इधो इधो और विक्रम का गाना मंजा कुरुवि शामिल हैं। इलैयाराजा ने इस मामले में अब फिल्म के मेकर्स को 5 करोड़ रुपये का कंपनसेशन नोटिस भेजा था।