मंडे टेस्ट में फिर पास हुई सनम तेरी कसम, 11वें दिन का कलेक्शन करेगा हैरान

री-रिलीज में रोमांटिक मूवी सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। विक्की कौशल स्टारर छावा (Chhaava) की रिलीज के बाद भी हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की सनम तेरी कसम ने हार नहीं मानी है और कलेक्शन के मामले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

दूसरा वीकेंड बीतने के बाद मंडे को एक बार फिर से इस मूवी ने कमाल की कमाई करते हुए हर किसी को हैरान किया है। इस बीच आइए जानते हैं कि रिलीज के 11वें दिन सनम तेरी कसम ने कितना कारोबार किया है।

सनम तेरी कसम ने 11वें दिन किया इतना कलेक्शन
री-रिलीज के आधार पर सनम तेरी कसम ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। 9 साल पहले रिलीज होने वाली इस मूवी को लंबे समय बाद सक्सेस मिली है, जिसका शोर हर तरफ मच रहा है। माना जा रहा था कि छावा की रिलीज के बाद शायद सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर हार मान जाए। लेकिन 11वें दिन के कलेक्शन के देखकर ऐसा लग रहा है कि फिलहाल हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की ये मूवी हार मानने को तैयार नहीं है।

गौर किया जाए सनम तेरी कसम की री-रिलीज के दूसरे सोमवार की कमाई की तरफ तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 11वें दिन इस रोमांटिक मूवी ने करीब 75 लाख का बिजनेस किया है, जो नॉन हॉलिडे दिन की तुलना में काफी असरदार माना जा रहा है।

इस तरह से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब इस मूवी का नेट कलेक्शन करीब 36.76 करोड़ हो गया है। अगर इसी लय के साथ सनम तेरी कसम कमाई करती रही तो ये 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। हालांकि, ये एक बड़ी चुनौती रहेगी।

सनम तेरी कसम कलेक्शन ग्राफ

बता दें कि री-रिलीज में सनम तेरी कसम की तरह बीते साल आई हॉरर थ्रिलर फिल्म तुम्बाड ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com