जिस तरह उज्जैन में भैरव बाबा को शराब चढ़ाने की प्राचीन काल से परंपरा चली आ रही है। ठीक इसी तरह छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकास खंड के देवगढ़ गांव से सात किमी दूर ग्राम लिलाही में भगवान शंकर के मंदिर और संत दादा श्यामलाल मौनी बाबा की समाधि पर गांजे का प्रसाद चढ़ाया जाता है और फिर इसे श्रद्धालुओं को बांटा जाता है।
गांजे की खेती करना कानूनी तौर पर अपराध है, लेकिन यहां प्रसाद के लिए मंदिर परिसर में गांजा लगाया जाता है। समाधि और मंदिर में पूजा-पाठ का कार्य संभाल रहे किशन मादरेकर ने बताया कि करीब 20 साल पहले भांग ठेकेदार ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद यहां कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी आए थे।
जानिए, किस वजह के कारण घर के बाहर लटकाए जाते है नींबू-मिर्च, सच्चाई जानकर होंगे हैरान
मादरेकर ने बताया कि समाधि में लीन संत श्यामलाल मौनी बाबा मोहखेड़ के पास सतनूर गांव के रहने वाले थे और यहां आकर बस गए थे। वह भोलेनाथ का मंदिर बनवाकर यहां रहने लगे। मंदिर के सामने उन्होंने अखंड धूनी जलाई। भोलेनाथ की काफी तपस्या की। चालीस साल तक वह मौन रहे। बाबा हमेशा गांजा पीते थे। भगवान को भी वही चढ़ाते और भक्तों को प्रसाद के रूप में देते थे। 60 के दशक के पूर्व मौनीबाबा ने समाधि ले ली। तब से गांजा चढ़ाने परपंरा चली आ रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal