भोजपुरी एक्टर और नेता रवि किशन इन दिनों संसद में ड्रग्स को लेकर दिए बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं. रवि किशन का ड्रग्स पर बयान सामने आने के बाद बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है. कईयों ने रवि किशन की आलोचना भी की है. चलिए जानते हैं रवि किशन के बारे में.
रवि किशन कई सालों से एक्टिंग में सक्रिय हैं. वे हिंदी, भोजपुरी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल सिनेमा में काम कर चुके हैं. रवि किशन ने टीवी पर भी काम किया है.
वे बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आए थे और सेकंड रनर अप रहे थे. रवि ने बतौर कंटेस्टेंट झलक दिखला जा 5 में पार्टिसिपेट किया था. रियलिटी शोज के अलावा रवि सीरियल जय हनुमान, जिंदगी मिलके बिताएंगे, विष्णु पुराण, हर मोड़ पर, हवाएं, अग्निफेरा जैसे शोज कर चुके हैं.
रवि किशन वेबसीरीज रंगबाज में भी अहम रोल में दिखे. रवि राजनीति में एंट्री करने के बाद भी फिल्मों में सक्रिय हैं. उनके कई सारे प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.
रवि किशन को बिग बॉस से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. भोजपुरी इंडस्ट्री को सफल मुकाम तक पहुंचाने में रवि किशन का भी अहम योगदान रहा है. वे मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल और मणि रत्नम संग काम कर चुके हैं.
रवि किशन ने कई सारे रियलिटी शोज को होस्ट और जज भी किया है. रवि के राजनीतिक करियर की बात करें तो वे उन्होंने 2014 में कांग्रेस ज्वॉइन की थी.
साल 2017 में रवि किशन ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. 2019 के जनरल इलेक्शन में रवि किशन ने गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
रवि किशन की निजी जिंदगी की बात करें तो वे शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं. रवि के पिता जौनपुर जिले के Bisuin गांव में रहते हैं. रवि सोशल मीडिया अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं.