राजधानी में इनामी योजना (दो गुना सोना या पैसा) और परिजनों पर भूत-प्रेत के साए का डर दिखाकर ठगी करने वाला लेडी गैंग सक्रिय हो गया है। यह मौका मिलने पर लूटपाट करने से भी नहीं पीछे हटता। यह घटनाएं उस वक्त अंजाम देती हैं, जब घर में कोई पुरुष नहीं होता। इस गैंग की दो महिला सदस्यों को पकड़कर जानकीपुरम पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में लगी है।
ये हे पूरा मामला
शुक्रवार सुबह कमलानगर रेलवे क्रासिंग के पास से जानकीपुरम रसूलपुर कायस्थ निवासी विमला देवी और रेशमा देवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह महिलाओं का गैंग बनाकर एक काल्पनिक चिटफंड कंपनी का नाम लेकर सोना-चांदी व रकम दोगुना करने का झांसा देकर फंसाती थी। पार्क या किसी के घर पर मीटिंग करती। विश्वास जीतने के लिए पहले कुछ रकम व जेवर एक से दो माह में दो-गुना करके दे देती। उसके बाद जाल में फंसाकर रकम हड़प लेती। वहीं, यह गैंग अंधविश्वासी महिलाओं का फायदा भी उठाता था। उन्हें परिवार पर भूत-प्रेत के साए का डर दिखाकर पूजा के नाम पर ठगी करता। पुलिस ने इनके पास से करीब एक लाख के जेवर व तीन मोबाइल बरामद किए। गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ जानकीपुरम, बीकेटी में लूटपाट, लूट के प्रयास व ठगी के मामले भी दर्ज हैं।